भाई ही निकला भाई का कातिल पुलिस ने तमंचे सहित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


बुढ़ाना 31मार्च। खेत से चारा लेने गए युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थीं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


         तहसील क्षेत्र के गांव डूंगर निवासी निखिल (25) पुत्र परण सिंह दो वर्षों से डूंगर बिजली घर पर लाइनमैन के पद पर संविदा पर कार्यरत था। उसके खेत गांव राजपुर के पास है। शुक्रवार को करीब सुबह 9 बजे निखिल भेंसा बुग्गी पर खेत से चारा लेने गया था। खेत में चारा काटते समय निखल की गर्दन पर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के चाचा सहेंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकाण्ड का खुलाशा करते हुए मर्तक के छोटे भाई अंकुर मालिक को राजपुर-छाजपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।


        कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह ने बताया कि अंकुर मलिक एक आवारा व मनचला किस्म का है। जो उल्टा सीधा खर्च करके अपने भाई निखिल से अपने खर्चे के लिये और अधिक रुपये देने का दवाब बनाता था। उसकी नाजायज मांग का निखिल विरोध करता था। इसी बात से क्षुब्ध होकर अंकुर ने खुद पर रोक टोक खत्म करने हेतु अपने बडे भाई निखिल की खेत में जई काटते समय गोली मारकर हत्या करने कर दी गयी थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा व खोखा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।