25 लाख लाटरी के नाम पर युवक से ठगे 20 हजार

फिर 30 हजार की मांग युवक ने थाने में दी तहरीर


शाहपुर: क्षेत्र के गांव गोयला निवासी क्षेत्र के गांव युवक अरुण पुत्र राजेंद्र को  8708964022 मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप पर आए मैसेज में 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलने  की बात कहकर अपने अकाउंट में ठगी करने वालों ने 20 हजार रुपये डलवा लिए। कुछ देर के बाद फिर 30 हजार रुपये और दिए गए कहते में डलवाने की मांग की। गोयला निवासी युवक से  ठगी करने वालों द्वारा बार बार कॉल करने  व मैसेज से युवक को 25 लाख रुपए देने का भरोसा दिला कर उसके साथ ठगी करने का पता चलने पर अरुण पुत्र राजेन्द्र ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिस नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आयी उस पर सीधे कॉल की गई तो महिला ने फोन उठाया और खुद को शामली से होने की बात की पुलिस ने युवक की तहरीर पर जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।