परिजनों ने दी थाने में तहरीर, अनहोनी की आशंका
शाहपुर: राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा पहलवान का दो दिन से कोई सुराग ना मिलने से परिजन ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
शाहपुर क्षेत्र के गांव सोरम निवासी पहलवान शिवा बालियान पुत्र अनिल कुछ दिन पूर्व राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित होने के बाद गांव के ही जंगल मे बने टारगेट ओलम्पिक अखाड़े में तैयारी करता था। मंगलवार सुबह सवेरे पांच बजे शिवा अखाड़े से गायब हो गया परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नही मिलने से परिजन चिंतित हो गए। परिजनों ने अखाड़े समेत अन्य स्थानों पर पूछताछ की देर शाम पहलवान शिवा के पिता अनिल पुत्र धर्मपाल ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी हल्का इंचार्ज दरोगा विजयपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में जांच करते हुए अखाड़े में जाकर शिवा पहलवान से सम्बंधित लोगों से बातचीत की इसके अलावा उसके मोबाइल नंबर को भी जांच में लिया गया।
-