सम्मान के साथ सुनी जाएगी बात- इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल


कोतवाली परिसर में जनसंपर्क करते कोतवाली प्रभारी मगनवीर सिंह गिल


बुढ़ाना।एक सप्ताह पहले बुढ़ाना कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल ने कस्बा व देहात के ग्राम प्रधान, सम्मानित व्यक्ति व जन प्रतिनिधियों की ‌परिचय बैठक का आयोजन किया। परिचय बैठक में उन्होने कहां कि कोतवाली में आने वाले हर पीड़ित व्यक्ति की सम्मान के साथ बात सुनी जाएगी।
                उन्होंने कहा पुलिसकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार करने की शिकायत का मौका नही मिलेगा। उन्होने कहा कि सज्जन व भले व्यक्ति का उत्पीड़न अथवा शोषण नही होने दिया जाएगा। अपराधियों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। उन्होने कहां कि आप सभी के ताल मेल से ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम होगी। अपराधों पर पूूर्णतय अंकुश लगेेगा। उन्होने कहां कि कोविडु-19 की चेन तोड़ने के लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। गांव मे जाकर ग्रामीणों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ बबलू ने कहां कि अपराधियों की शिकायत में कोई सिफारिश करने नही आएगा। पत्नि-पति के विवाद अथवा छोटी-मोटी समस्याओं में ग्राम प्रधान व जन प्रतिनिधियों का मान सम्मान होना चाहिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप उर्फ मंगलू, अतहर हसन, हाजी जमशैद व नितिन मलिक आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन धनप्रकाश त्यागी ने किया।